राजनीति

नेम प्लेट विवाद पर फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद बोले- यह फैसला खतरनाक

फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने नेम प्लेट विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फैसले को बांटने वाला बताया है.

Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में नेम प्लेट विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के नेता और फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. फैजाबाद सांसद ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का फैसला खतरनाक है. और देश को बांटने वाला है. यह देश सब का है. यह हर धर्म और जाति का है.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने होंगे.

जज जस्टिस हृषिकेश रॉय और जज जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ गैर सरकारी संगठन ‘एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स’ द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर सकती है.

मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के लिए कहे जाने के कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को विवादास्पद आदेश को पूरे राज्य के लिए विस्तारित कर दिया.

इस सप्ताह की शुरुआत में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जारी आदेश की विपक्षी दलों और केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के कुछ सदस्यों ने आलोचना की है. उनका कहना है कि यह मुस्लिम व्यापारियों को लक्षित करता है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने जारी किया ये आदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने के सामान का व्यवसाय करने वाले होटल, रेस्तरां, ढाबा, रेहड़ी-ठेली वालों को साइनबोर्ड लगाकर मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने का आदेश दिया है.

इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के बारे में रामदेव ने कहा कि विरोध और समर्थन के पीछे उनकी राजनीतिक मंशा है और कुछ लोग तो ‘देवतुल्य’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी विरोध करते हैं, जो निंदनीय है.

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घृणा और नफरत का भाव, फिर चाहे वह देश के प्रधानमंत्री के लिए हो, हिंदुओं के लिए हो, या किसी और धर्म या जाति के लिए हो, किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. यह भारत की सनातन संस्कृति या संस्कार नहीं है. भारत की संस्कृति अहिंसा, प्रेम, सहअस्तित्व, सामंजस्य और एकता पर आधारित है.’

उधर, सोमवार से शुरू होने वाले कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. अपर पुलिसमहानिदेशक एपी अंशुमन और गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!