देश

डिंडौरी जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में आयोजित मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

देश की स्वतंत्रता के 78 वीं वर्षगांठ जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिले का मुख्य समारोह यहां पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में आयोजित किया गया। भव्य एवं गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के उपरांत प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक  वाहनी सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। तदोपरांत प्रभारी मंत्री  बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इसके बाद तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे गगन में मुक्त किए। सशस्त्र बलों ने हर्ष फायर किए और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। परेड कमाण्डर के नेतृत्व में समारोह में सशस्त्र बलों द्वारा आकर्षक और शानदार मार्च पास्ट भी प्रस्तुत किया गया।
 स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर हर्ष सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कैलाश चंद जैन को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी, सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सेकेण्डरी डिंडौरी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय, कन्या कस्तूरबा उ.मा. विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक नृत्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर हर्ष सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
 देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक  ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, नरेन्द्र राजपूत,  पंकज सिंह तेकाम, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार डांगी, जिला  न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिवकुमार कौशल, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदन सिंह चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मोहसीना खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री रिया डेहरिया, डीएफओ साहिल गर्ग, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी  विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम, संयुक्त कलेक्टर  भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!